Sara Ali Khan ने शेयर किया बेड पर लेटकर फोटो खिंचवाने का स्ट्रगल, लंबी हील्स छोड़ लॉबी में नंगे पैर दौड़ते आईं नजर
Sara Ali Khan Photoshoot: हाल ही में 25 हजार कि पिंक बो वाली ड्रेस में सारा अली खान नजर आई थीं. उसी ड्रेस में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें सारा बेड पर लेटकर फोटोशूट करवा रही हैं. लेकिन, कुछ तस्वीरों के लिए जो स्ट्रगल सारा ने किया उसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया. इतने लंबे और फैंसी हील्स पहनने के बाद सारा लॉबी में नंगे पैर दौड़ते हुए दिखाई दीं. देखें वीडियो............................