गोल्डन चोली और सी ग्रीन लहंगे में Shanaya Kapoor ने तोड़े खूबसूरती के सारे रिकॉर्ड, हटाए नहीं हटा पाएंगे अपनी नजर
Shanaya Kapoor: शनाया कपूर हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी में नजर आईं थी. अंबानी की हल्दी में शनाया कपूर ने सी ग्रीन लहंगे पर गोल्डन चोली पहनी. शनाया कपूर का ये लुक इतना खूबसूरत लग रहा था कि वीडियो से आप अपनी नजरें चाह कर भी हटा नहीं पाएंगे. शनाया कपूर एकदम बॉलीवुड प्रिसेंस से कम नहीं लगीं. देखें वीडियो.