प्रिंटेड वडा पाव का बैग लेकर और अनारकली सूट पहन फरारी से निकलीं Shraddha Kapoor, खूबसूरती देख मर-मिटे फैंस
Shraddha Kapoor Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में लाल रंग की फरारी में बैठकर अनारकली सूट पहन और वडा पाव का बैग लेकर पहुंचीं श्रर्द्धा कपूर. एक्ट्रेस का ये लुक देखकर फैंस उनकी सादगी पर दिल हार बैठे. श्रर्द्धा बला की खूबसूरत लग रही हैं. व्हाइट अनारकली में क्षर्द्धा कपूर का ये अंदाज देखकर आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. खूब वायरल हो रहा है वीडियो.