नीली-पीली बनकर कैमरे के सामने स्पॉट हुईं Urvashi Rautela, देख फैंस ने पूछा- ये कौन सा फैशन है ?
Urvashi Rautela Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उर्वशी रौतेला का ये बिंदास लुक. जिसमें उर्वशी ने नीली जैकेट और येलो पजामा पहना हुआ है. लेकिन उर्वशी का ये लुक उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. कमेंट सेक्शन में उनके फैंस ने जमकर सवाल पूछे. एक युजर ने लिखा ये कौन सा फैशन है. एक ने लिखा मैम इतने पैसे हैं अच्छे कपड़े पहना करो. आप भी देखिए और बताइए आपको कैसा लगा ये फैशन.