कर्ली हेयर्स और लाइट ब्लू ड्रेस में Tapsee Pannu बनी इवेंट की लाइमलाइट, लुक्स देख फैंस की उड़ी नींदें!
बॉलीवुड और साउथ की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक तापसी पन्नू को हाल ही में एक इवेंट के दौरान देखा गया. जिसमें वो लाइट ब्लू मिनी ड्रेस और कर्ली हेयर्स में नजर आईं. साथ ही बूट हील्स और स्लिंग बैग को कैरी करके अपने लुक को पूरा किया. फैंस ने उनके स्टाइलिश अंदाज की तारीफ भी की. आप भी देखें ये वीडियो .