Tara Sutaria बनी टॉक ऑफ द टाउन, ग्लैम अंदाज में दिखाया अपना जलवा
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया में क्लास कूट-कूट कर भरा है. उन्हें दूर से देखकर ही ऐसा लगता है मानो खुदा ने फुरसत से बनाया है. हसीना जितनी खूबसूरत है उतनी ही स्टाइलिश भी है. तारा का हर अंदाज लोगों का खूब पसंद आता है. हाल ही में उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया जहां वो ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी हसीन लग रही थी. गले में काले रंग का फूल और चेहरे पर न्यूड मेकअप. लोग उन्हें चलती फिरती चॉकलेट आइसक्रीम बुला रहे हैं. देखें वीडियो...