पैपराजी ने किया ब्रेकअप पर सवाल? तो Tara Sutaria ने दिया ऐसा रिएक्शन, फैंस ने कहा- `इसकी पंचायत की हद तो देखो`
जब से तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की ब्रेकअप की खबरें जबसे सामने आईं, तब से तारा खबरों में आ गयी, हाल ही में तारा को एयरपोर्ट पर देखा गया जहां पर पैपराजी ने तारा से ब्रेकअप पर सवाल कर लिया, जिसके बाद फैंस को गुस्सा आ गया.