तंग गलियों में Vicky Kaushal के गाने `तौबा-तौबा` पर रील बनाने लगी लड़की, फिर अचानक जो हुआ देख लोग बोले- ताऊ ने भी तौबा-तौबा कर ली...
Tauba Tauba Girl dance: सोशल मीडिया पर एक मजेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक लड़की का है जिसने तंग गलियों में तौबा-तौबा गाने पर विक्की कौशल का मुश्किल स्टेप कर लाइमलाइट लूट ली. लेकिन, लड़की के डांस के बीच में अचानक से ताऊ आ जाते हैं और दोनों हाथ ऊपर उठा कर निकल जाते हैं. वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया. जिस देख लोग बोले- ताऊ ने भी तौबा-तौबा कर ली. देखें वीडियो....................................