Tejasswi Prakash ने Jackie Shroff के डायलॉग पर बनाया मस्ती भरा वीडियो, फैंस ने कमेंट कर बरसाया प्यार
बिग बोस की विनर रही तेजस्वी प्रकाश बहुत से फेमस टेलीविजन सीरियल और रियलटी शोज को हिस्सी रह चुकीं हैं. एक्ट्रेस अपनी आदाओं और मस्ती भरे वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में तेजस्वी ने जैकी श्रॉफ के एक फेमस डायलॉग पर इंस्टाग्राम पर रील साझा की है, जिसमें एक्ट्रेस उस पर अदाकारी करती हुई दिखाई दी. ये वीडियो देखें...