Karan Tejssawi Wedding: करण कुंद्रा देर रात अपने मम्मी-पापा संग पहुंचे तेजस्वी के घर, क्या हो गया है रोका?
Nov 30, 2022, 09:12 AM IST
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के अफेयर के चर्चे जोरों-शोरों पर है. इस बीच करण अपने पैरेंट्स के साथ तेजस्वी के घर पहुंचे. जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि दोनों का रोका हो गया है.