डेनिम शर्ट और शॉर्ट्स में 50 साल की Malaika Arora ने उड़ाई फैंस की नींद, खूबसूरती देख हटाए नहीं हटेगी नजर
50 साल की लेडी बॉस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का वैसे तो हर लुक ट्रोल्स की बोलती बंद कर देता है. लेकिन, हीरोइन का ये कड़क डेनिम अंदाज देख आपके होश ही उड़ जाएंगे. मलाइका अरोड़ा की स्वीट सी वॉक और स्टाइल देख आप भी जमकर तारीफ करेंगे. जिसे देख आप भी खूब तारीफ करेंगे.