Chiggy Wiggy... Alaya F ने कटरीना कैफ के गाने पर किया सिजलिंग डांस, मूव्स ऐसे देख मदहोश रह जाएंगे आप
एक्ट्रेस अलाया फ (Alaya F) बॉलीवुड की जानी-मानी हसीना में से एक हैं. इनके सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोवर्स हैं. हाल ही में इनका एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें ये मस्त डांस करती दिख रही हैं. कटरीना कैफ के गाने Chiggy Wiggy पर इतना बढ़िया डांस कर रही हैं कि कोई नजरें नहीं हटा पा रहा है...