ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पर टिप-टॉप मेकअप के साथ Ananya Panday ने ढाया कहर, स्टनिंग अवतार ने खींचा लोगों का ध्यान
Ananya Panday Video: सुहाना खान की बेस्टफ्रेंड अनन्या पांडे खूबसूरती में कुछ कम नहीं हैं. अपनी अदाओं से अनन्या पांडे ऐसा कहर ढाती हैं कि देखने वाला बस एक टक देखता ही रह जाता है. अनन्या पांडे का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें एक्ट्रेस ने ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहनकर और चेहरे पर टिप-टॉप मेकअप के साथ पैप्स के सामने एंट्री मारी. अनन्या का ये अंदाज देख आपकी निगाहें भी उनकी क्यूटनेस पर अटक जाएगी.