उफ्फ! पीच कलर का अनारकली सूट, बालों में गजरा लगाकर अंबानी की हल्दी सेरेमनी में पहुंचीं Ananya Panday, देख हटाए नहीं हटेगी नजर
Anant Ambani Radhika Merchant Haldi Ceremony: अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी में ऐसी एंट्री मारी की पूरा सोशल मीडिया हिल गया. अनन्या पांडे ने पीच रंग का अनारकली सूट पहना जिसमें हीरोइन बला की खूबसूरत नजर आईं. अनन्या पांडे का ये लुक देख फैंस भी सुध-बुध खो बैठे. अनन्या वाकई में काफी हसीन लगीं.