Disha Patani ने डांस वीडियो शेयर कर दिखाए लाजवाब मूव्स, फ्लेक्सिबिलिटी देख उड़ गई फैंस की नींद
Disha Patani Dance Video: सोशल मीडिया पर दिशा पटानी काफी एक्टिव रहती हैं. अकसर वो अपने डांस वीडियोज खूब शेयर भी करती हैं. अब दिशा ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया तो इंटरनेट पर हंगामा मच गया. दिशा की फ्लेक्सिबिलिटी देखकर उनके फैंस की तो नींद ही उड़ गई. दिशा ने इतने बोल्ड और लाजवाब मूव्स दिखाए कि फैंस बार-बार प्ले करते रहे वीडियो. आप भी देखिए दिशा पटानी का ये शानदार डांस.