स्टाइल से सबको चौंकाने वाली Disha Patani का वायरल हुआ न्यू लुक, कपड़ों से लेकर बैग तक सब दिखा टिप-टॉप
Disha Patani: दिशा पटानी का नया एयरपोर्ट लुक बवाल मचा रहा है. ट्यूब टॉप और बैगी जींस में दिशा का स्टाइलिश लुक चार चांद लगा रहा है. इतना ही नहीं यूनीक बैग के साथ दिशा का ये पूरा स्टाइल फैंस को टिप-टॉप लगा. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.