नागिन जैसी बलखाती दिखीं Disha Patani, लोगों ने बोला- तुम्हारा नाग किधर है
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी तस्वीरों और वीडियोज से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं. उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं. ऐसे में एक बार फिर हसीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों के पसीने छूटने लगे है. काले रंग की छोटी सी ड्रेस में नागिन जैसी बलखाते हुए कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देते नजर आई. कभी बैठ कर को तभी लेट कर एक्ट्रेस ने हुस्न का ऐसा जलवा दिखाया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए.