Crop टॉप और मिनी स्कर्ट पहन कुत्ता घुमाने निकलीं Arbaaz Khan की Ex Georgia Andriani, Video वायरल
Georgia Andriani Video: अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड का नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अरबाज की एक्स ने ब्लू कलर का हाईनेक क्रॉप टॉप पहन रखा है साथ में चेक्ड स्कर्ट. जॉर्जिया इतने बोल्ड अवतार में सड़कों पर कुत्ता घुमाने निकली हैं. वीडियो देखकर फैंस भी मदहोश हो गए. इनका स्पाइसी अंदाज देख फैंस ने भी खूब लुटाया प्यार. आप भी देखिए अरबाज खान की शादी के 2 दिन बाद कैमरे में स्नैप हुईं जॉर्जिया.