Katrina Kaif के गाने `ओ एत्थे आ..` पर साड़ी पहन लड़की ने छत पर किया कातिलाना डांस, ठुमकों पर दिल हार बैठे यूपी वाले
Woman Dance Video: सोशल मीडिया पर अकसर आपने लड़कियों की सुपरहिट रील्स देखी होंगी. जिनसे नजरे हटाना मुश्किल हो जाता है. वैसे ही एक रील हम भी आपके लिए ले आए हैं. क्योंकि इस लड़की के ठुमकों को लाखों लोगों ने देखा है. लड़की ने छत पर साड़ी पहन कैटरीना कैफ के गाने एत्थे आ पर इतना धांसू डांस किया कि कुर्सी छोड़ उछल पड़ेंगे आप. देख डालिए ये वीडियो.