Janhvi Kapoor ने कर दी हॉटनेस की सारी हदें पार, कार में बैठकर दिए एक से एक क्रेजी पोज
साड़ी लुक के बाद जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) कार में बैठकर पैप्स के सामने स्पॉट हुईं. जान्हवी ने कार में बैठकर बेहद ही क्यूट पोज दिए और खूब शरमाई भीं. सोशल मीडिया पर जान्हवी का ये अंदाज हर से ज्यादा वायरल हो रहा है. आप भी देखिए जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पर्दे पर दिखने वाली एक्ट्रेस का ये अंदाज.