क्रॉप टॉप पहन और टोपी लगाकर बिंदास अंदाज में निकलीं Janhvi Kapoor, लुक्स देख फैंस हुए लट्टू
Janhvi Kapoor Video: जान्हवी कपूर ने एक बार फिर एयरपोर्ट पर बिंदास अंदाज दिखाया है. सिर पर टॉपी लगाकर और क्रॉप टॉप पहनकर घर से निकलीं जान्हवी के ये लुक्स दिल लूट ले गए. जान्हवी वैसे तो हर इवेंट में वेस्टर्न आउटफिट में पहुंचती हैं लेकिन इस बार वाला ये कूल लुक उनके फैंस को खूब पसंद आया. कमेंट्स में जान्हवी के इस अंदाज की लोगों ने जमकर तारीफें भी कर दी.