रूमर्ड बॉयफ्रेंड Vedang Raina के साथ नजर आईं Khushi Kapoor, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Khushi Kapoor Vedant Raina: सोशल मीडिया पर एक बार फिर जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने लाइमलाइट लूट ली. अपने लुक से तो जान्हवी ने फैंस को दीवाना बनाया ही बनाया. लेकिन इस बार रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांत रैना के साथ गाड़ी में बैठकर आलिया कश्यप की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं तो सब उनकी ही तारीफ करने लगे. खुशी और वेदांत ने एक साथ आर्चीज में काम किया था. जिसके बाद इनके अफेयर के चर्चे और ज्यादा सोशल मीडिया पर होने लगे.