सिजलिंग पिंक-येलो कॉम्बिनेशन के लहंगे में Neha Sharma ने ढाया कहर, देखें वीडियो
Neha Sharma Video: नेहा शर्मा ने एक बार फिर फैंस के दिल धड़काए हैं. नेहा ने पिंक-येलो कॉम्बिनेशन के लहंगे में कहर ढाया है. एक्ट्रेस का इतना सिजलिंग अवतार आप भी अपने घर के किसी भी फंक्शन में कॉपी कर सकते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर कोई देखकर नेहा की फिटनेस और खूबसूरती का दीवाना हो गया.