गुब्बारे वाली ड्रेस में Nia Sharma ने बिखेरा अपना जलवा, सिजलिंग अंदाज को निहारते रह गए फैंस
निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक बार फिर कैमरे के सामने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे हैं. टीवी की संस्कारी बहू ने बैलून ड्रेस पहन एक से एक पोज देकर पब्लिक का दिल लूट लिया. निया की येलो ड्रेस फैंस को उर्फी के लुक से ज्यादा बेहतर लगी. देखिए वीडियो.