Urfi Javed पार्ट-2 बनीं Nia Sharma, शूट के दौरान पहन ली ऐसी ड्रेस कन्फ्यूज रह गए फैंस; हुई जबरदस्त ट्रोलिंग
Nia Sharma: निया शर्मा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लेकिन, ट्रोल्स से ये खुशी बर्दाश्त नहीं हुई और निया की ड्रेस को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया. दरअसल, कई यूजर्स ने लिखा उर्फी जावेद पार्ट 2 है ये लड़की. एक यूजर ने लिखा बोरी पहनकर आई हैं ये.