डीपनेक टॉप पहन कैमरे के सामने बलखाईं Nikki Tamboli, अदाएं देख दीवाने हुए फैंस
Nikki Tamboli: सिजलिंग निक्की तंबोली एक बार फिर अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने पैप्स के सामने आईं तो उन्हें देख हर किसी की धड़कनें बढ़ गई. निक्की ने डीपनेक टॉप में इतने किलर पोज दिए कि देखने वाले हटाए नहीं हटा सके अपनी नजरें. निक्की अपने इंस्टाग्राम पर वैसे तो कई फोटोज और रील्स डालती हैं लेकिन निक्की के इस वीडियो ने फैंस को दीवाना बना दिया. देखें आप भी.