Nora Fatehi ने दुबई में दिखाया हसीन अंदाज, करोड़ों की गाड़ी और महंगे होटलों में ब्रेकफस्ट करते आईं नजर
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का वायरल हुआ ये अवतार. जिसमें नोरा दुबई पहुंचीं तो करोड़ों की गाड़ी से उतरीं साथ ही मोस्ट एक्सपेंसिव होटलों में जाकर ब्रेकफस्ट भी किया. नोरा शुरूआत से ही दुबई में काफी नजर आती हैं. वेकेशन के लिए नोरा ज्यादातर दुबई घुमने जाती हैं. लेकिन उनका ये अंदाज देख फैंस की नजरें उनसे हट नहीं रही.