ट्रेडिशनल व्हाइट चिकनकारी सूट में Shraddha Kapoor ने ढाया कहर, मासूमियत देखते ही रह गए फैंस
आकांक्षा Tue, 06 Feb 2024-1:48 pm,
Shraddha Kapoor Video: अपनी मासूमियत और मराठी एक्सेंट से अपने फैंस का दिल जीतने वाली श्रर्द्धा कपूर का ये वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. श्रर्द्धा ने सफेद चिकनकारी सूट पहनकर कैमरे पर इतने जानलेवा पोज दिए कि फैंस हटाकर भी अपनी नहीं हटा नहीं पाए. एक्ट्रेस का मासूम चेहरा और ये अंदाज देखकर फैंस भी बेकाबू हो गए और अपनी प्यारी श्रर्द्धा के लिए एक से एक जबरदस्त कमेंट्स तक लिखने लगे.