शिमरी ड्रेस, गोल्डन ज्वेलरी..आफत बनकर निकलीं Urvashi Rautela, स्लो मोशन चाल से चुराई फैंस की नींद
Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उर्वशी ने गोल्डन शिमर में इतना खूबसूरत लुक दिखाया कि फैंस तारीफ करते नहीं थके. उर्वशी ने ड्रेस को गोल्डन ज्वैलरी से स्टाइल किया और स्लो मोशन में पैप्स के सामने चलते हुए आईं तो देख हर कोई उर्वशी की अदाओं का दीवाना हो गया. आप भी देखिए सबसे खूबसूरत सुंदरी का ये अंदाज.