सपना चौधरी के गाने को चुराकर नाची हरियाणवी डांसर डॉली शर्मा, किए अश्लील स्टेप्स तो यूट्यूब पर हिट हो गया वीडियो
Dolly Sharma Dance: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को टक्कर देने के लिए एक से एक डांसर्स मार्केट में आ पहुंची हैं. अब जरा इन हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancers) की खूबियां देखिए सपना से भी गदर नाचती हैं डॉली शर्मा. बेहद ही बोल्ड डांस मूव्स आपको भी पागल कर देंगे. भीड़ में बैठे चाचा-ताऊ पर दीवाने होकर नाचने लगे.