हरियाणवी गाने... `लत लग जागी` पर लड़की ने अपने ठुमको से हिला डाला इंटरनेट, कातिलाना एक्सप्रेशंस पर पब्लिक हुई फिदा
डेली कितने सारे डांस के वीडियो वायरल होते हैं, ऐसा ही एक वीडियो जिसमें एक लड़की हरियाणवी गाने 'लत लग जागी' पर बवाल काट रही है. उसने इतना बेहतरीन डांस किया है कि लोगों ने वीडियो को बेहद पसंद किया. लड़की के स्टेप्स और एक्सप्रेशंस बिल्कुल सपना चौधरी जैसे थे. पब्लिक ने वीडियो की तारीफ भी की और जमकर शेयर भी की. ये वीडियो देखें......