4 साल की बच्ची ने `बहू तेरी हेमा मालिनी बरगी` पर किया क्यूट डांस, एक्सप्रेशन देख आप भी करेंगे तारीफ
Cute Little Girl Dance: 4 साल की छोटी सी बच्ची ने सोशल मीडिया पर अपने डांस स्टेप्स से बवाल मचा दिया है. बच्ची ने प्यारा सा फ्रॉक पहन बहू तेरी हेमा मालिनी बरगी पर इतना खूबसूरत डांस किया है कि हर कोई बच्ची के डांस का दीवाना हो गया है. सिर पर क्यूट सा हेयरबैंड और प्यारे से एक्सप्रेशन के साथ इतना शानदार मूव्स देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस वीडियो ने अबतक 112 मिलियन व्यूज लूट लिए हैं.