ये 5 साल की बच्ची हरियाणवी डांसरों पर पड़ रही भारी, प्यारे स्टेप्स से प्रोफेशनल्स को भी दे रही मात
Little Dishu Dance Videos: एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है. इस बच्ची के वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं. कुछ लोग छोटी सपना चौधरी(Sapna Choudhary) तो कुछ हरियाणवी सुपरस्टार(Haryanvi Singers) बताते हैं. अब एक और नया डांस वीडियो आया है जिसे देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे.