ये है भोजपुरी का सबसे बोल्ड गाना, `भरतार करे मालिस` में पार हुई सारी सीमाएं
Sep 27, 2022, 12:41 PM IST
अंतरा सिंह प्रियंका का गाना भरतार करे मालिश सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को सबसे बोल्ड भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज में गिना जा रहा है. अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं. वैसे अंतरा सिंह प्रियंका किसी परिचय की मोहताज तो नहीं है, क्योंकि उन्होंने बेहद कम समय में ज्यादातर दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. अंतरा सिंह प्रियंका का आए दिन कोई न कोई गाना दर्शकों के बीच छाता नजर आता है.