एक लेदे मेनू बंगला..पर गजब नाची 2 साल की क्यूट हरियाणवी बच्ची, एक्सप्रेशन से जीता सबका दिल; लूटे मिलियन व्यूज
सपना चौधरी को अपने डांस से हरा देगी ये छोटी सी बच्ची. 2 साल की उम्र से सोशल मीडिया पर अपने डांस से फेमस इस बच्ची का ये वीडियो धमाल मचा रहा है. अगर आपने आजतक इनका कोई वीडियो न देखा हो तो यहां से शुरुआत कर दें. एक बार देंखेगे तो बार-बार इस बच्ची का डांस देखने का मन करेगा. इस बच्ची के गजब के मूव्स और बेस्ट स्टेप्स मिलियन व्यूज लौट लेते हैं.