4 साल की बच्ची ने आंख्या में श्याही बैरन तू घालया न करे पर किया क्यूट डांस, अदाएं देख फैन हुई पब्लिक
Bacchi ka dance: सोशल मीडिया पर अपने डांस से सभी को दीवाना बनाने वाली ये छोटी सी प्यारी सी बच्ची एक बार फिर अपना जादू चला गई. यकिन नहीं हो रहा तो वीडियो क्लिक कर खुद देखें. दीशू नाम की ये बच्ची यूट्यूब पर काफी ट्रेंड करती है. अपने डांस और एक्सप्रेशन से पब्लिक को बांध कर रखती है. इस बच्ची का हर एक वीडियो लाखों करोंड़ो व्यूज दे जाता है. अपने डांस के दम पर ये छोटी सी बच्ची महीने में लाखों की कमाई करती है.