4 साल की है ये छुटकी लेकिन डांस में सपना चौधरी के छूटा देती है पसीने, ब्याह गाम आली ते होगा..पर जोरदार मूव्स से मचाई सनसनी
Bacchi ka dance video: इस छोटी सी गुड़िया का ये डांस वीडियो आपके मन को भी छू लेगा. ये वीडियो अबतक 17 मिलियन व्यूज लूट चुका है. 4 साल की ये बच्ची अपने धमाकेदार एक्सप्रेशन से हर किसी का दिन बना देती है. इस बच्ची का ये डांस हर किसी की छुट्टी कर देता है. सोशल मीडिया पर धमाका मचा रहा है ये वीडियो. एक से एक एक्सप्रेशन आपका दिल लूट लेगा. दीशू नाम की ये बच्ची अपने यूट्यूब चैनल पर ये धमाकेदार वीडियो शेयर करती है और लाखों में कमाई करती है.