Tiger Shroff के गाने पर मर-मिटे Nick Jonas, किंग का गाना ऐसा गाया लोग बोले- Acting नहीं Singing शुरू कर दो
टाइगर (Tiger Shroff) पर प्यार बरसाने के मामले में निक जोनस भी पीछे नहीं हटे. अरे बात गलत मत लीजिए दरअसल टाइगर ने किंग के गाने मान मेरी जान का वीडियो बनाकर पोस्ट किया तो निक ने उसपर कमेंट कर तारीफ की. तारीफ क्या की इसके लिए तो आपको वीडियो देखना पड़ेगा.