Tiger Shroff बने Milkha Singh! मैदान पर तेज रफ्तार में लगाई दौड़
Dec 01, 2022, 14:15 PM IST
बाॅलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर है. एक्टर सोशल मीडिया पर वर्काआउट के वीडिया में शेयर करते रहते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने रेसिंग ट्रैक का एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक्टर मिल्खा सिंह(Milkha Singh) की तरह तेज रफ्तार में दौड़ रहें हैं.