TMKOC की दया बहन का दिखा गुजराती अंदाज, फुल फैमिली के साथ इवेंट में पहुंचीं; चेहरा देख लोग बोले- पहचान नहीं पा रहे..
TMKOC Daya ben: सोशल मीडिया पर छाईं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन. जो एक गुजराती इवेंट के दौरान नजर आई थीं. दया बेन अक्का दिशा वकानी अपनी फैमिली के साथ दिखीं साथ ही उनके बच्चे भी नजर आए. दिशा को देखकर पहली नजर में लोग पहचान नहीं पाए. लेकिन वीडियो खूब वायरल हो रहा है.