Alien जैसे कपड़े पहनकर Urfi Javed निकलीं मार्केट, लोगों ने बोला- इससे अच्छे कपड़े तो जादू पहनता है
Urfi Javed का दिमाग ऐसा है कि उसमे कोई भी अतरंगी आइडियाज आ सकते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका दिमाग ही नहीं काम करेगा. उनके इस कपड़े को क्या नाम दें. सोशल मीडिया पर लोग उर्फी के इस ड्रेस को Alien की ड्रेस बता रहे हैं. देखें ये वीडियो.