बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसवाले ने रोकी लेम्बोर्गिनी, फिर चालान काटने की बजाय खिंचवाई सेल्फी; दिल छू लेगा VIDEO
Bengaluru Traffic Police Viral Video: बेंगलुरु का दिल छू लेने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स सड़क से अपनी लेम्बोर्गिनी से निकल रहा था तो ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसे रोक लिया. फिर गाड़ी चेक की सब ठीक रहा तो लेम्बोर्गिनी के साथ कार ऑनर से सेल्फी लेने की डिमांड कर दी. कार ऑनर ने बिल्कुल प्यार से उन्हें कहा भी कि अंदर आ जाइए सर. पुलिस वाले का रिएक्शन आपका दिल छू लेगा. देखें VIDEO........................