मुंबई लोकल में ट्रेन होस्टेस बनी किन्नर महिला, जबरदस्त तरीके से की अनाउंसमेंट; दिल जीत लेगा VIDEO
Train Hostess Viral Video: सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक किन्नर महिला ट्रेन में होस्टेस बनकर अनाउंसमेंट करते हुए दिखाई दी. साड़ी पहन बाल खुले कर महिला ने स्टाइल से की अनाउंसमेंट. किन्नर महिला का ये अंदाज देख पब्लिक उनकी दीवानी हो गई. इंस्टाग्राम पर इनका अकाउंट @devi_waghela_ के नाम से उपलब्ध है. देखें ये वीडियो....................................................................