Vicky Kaushal, Ammy Virk और Tripti Dimri ने रिक्रिएट कर डाला छपरियों का कंटेट, टिकटॉकर्स को खुलेआम किया रोस्ट
टिक टॉक का सबसे पुराना और बेहुदा कंटेट तो आपको याद ही होगा. जिसपर लाखों वीडियोज बने थे. जी हां, अब उसी कंटेट को मजेदार बनाते हुए बेड न्यूज के प्रमोशन के दौरान विक्की कौशल, एमी विरक और तृप्ति डिमरी ने इतना शानदार वीडियो बनाया कि देखकर आप भी पेट पकड़-पकड़कर हंसेंगे. सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है एक्टिंग.