`नेशनल क्रश` Tripti Dimri ने व्हाइट साड़ी में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, पर्ल ब्लाउज ने लगाए उनकी खूबसूरती में चार-चांद; VIDEO
एनिमल मूवी से फेम पाकर नेशनल क्रश बनने वाली बॉलीवुड की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया. जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थी. तृप्ति ने अपने ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसकी स्लीव्स में पर्ल लगाए हुए थे. वो इस आउटफिट में बेहद हसीन लग रही थी. फैंस भी हुए उनके दीवाने. ये वीडियो देखें...