छन्नी जैसी ड्रेस पहन Tripti Dimri ने पीछे से दिखाया पूरा बदन, जब दिया आगे वाला पोज; तो लड़कों की खुली रह गई आंखें
तृप्ति डिमरी(Tripti Dimri) ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. अपनी फिल्मों की सफलता के बाद एक्ट्रेस इन दिनों अपने फोटोशूट्स के कारण भी सुर्खियों में रहने लगी हैं. अब उनका बेहद ही बोल्ड वीडियो सामने आया है.