काफी बैकलेस ड्रेस पहन Malaika Arora ने बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor के साथ सांस रोककर दिए पोज तो हो गईं ट्रोल, लोगों को याद आईं Uorfi भी
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक बार फिर से ट्रोल हो गई हैं. मलाइका ने बैकलेस ड्रेस में बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ऐसी एंट्री मारी की लोगों ने जमकर ट्रोल कर दिया. दरअसल मलाइका पोज देते हुए सांस रोकने लगीं तो लोगों को नजर आ गया फिर क्या एक से एक कमेंट करने लगे लोग. किसी यूजर ने मां-बेटा साथ में ये तक कह डाला.