Tunisha Sharma Death Update: पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने पहुंचीं तुनिशा की मां
'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा(Tunisha Sharma) ने बीते शनिवार को सीरियल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उनके को-स्टार शीजान खान(Sheezan Khan) को अभिनेत्री की मां की शिकायत के बाद पुलिस हिरासत में ले लिया गया था. हाल ही में तुनिशा का मां अपना बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचीं. इस दौरान वह गुम-सुम नजर आईं.