इवेंट से गुस्से में स्कूटी पर बिना हेलमेट के निकलीं टीवी की संस्कारी बहू Anupama, इंटरनेट पर वायरल हो गया वीडियो
Rupali Ganguly angry video: टीवी की संस्कारी बहू रूपाली गांगूली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रूपाली गांगूली एक इवेंट से गुस्से में बाहर निकलते हुए दिखाई दीं. वीडियो में देखिए रूपाली बिना हेलमेट के स्कूटी पर एक साथी के साथ भागते हुए नजर आ रही हैं. रूपाली गांगूली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो................................