`मैडम नाचे नाचे रे पाड़े से तोड़..`पर हरियाणवी लड़की ने दामन पहन किया घणा गजब डांस, एनर्जी में गोरी नागोरी पड़ी फीकीं
Girl Dance Video: मैडम नाचे नाचे रे तू ते पाड़े से तोड़...अगर आप हरियाणवी गाने सुनते हैं तो जनाब डीजे पर ये गाना तो सुना ही होगा. वेडिंग सीजन है और हर कोई बस डांस का दीवाना हो रखा है. अब हरियाणवी लड़कियों ने दामन पहनकर किया इतना एनर्जी से भरपूर डांस कि देखकर आप भी उछलने लगेंगे. जी हां, इस वीडियो में लड़कियों की इतनी जबरदस्त एनर्जी है कि गोरी नागोरी भी फेल है. यूट्यूब पर ये वीडियो मिलियन व्यूज पार कर चुका है. आप भी देखिए एक नंबर शानदार डांस वीडियो.